सूरजपुर डबल मर्डर केस में खुलासा: बौखलाहट में कुलदीप ने साथियों के साथ की हत्या

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आपराधिक मामलों में आरोपी कुलदीप साहू पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इससे बौखलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख की हत्या की थी। पुलिस ने हत्याकांड के पीछे इसी कहानी का खुलासा किया ह.इनमें चार आरोपियों ने 4 दिन पहले वारदात को अंजाम दिया था, जबकि एक आरोपी ने घटना के बाद इन आरोपियों को भगाने में मदद की थी।

पकड़े गए आरोपियों में एनएसयूआई का सूरजपुर जिले के जिलाध्यक्ष सीके चौधरी भी हैं। आईजी अंकित गर्ग और सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे ने घटना का खुलासा करते बताया कि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी कुलदीप साहू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस उस पर लगातार कार्रवाई करती थी। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक की सक्रियता के चलते कुलदीप उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी।

Share This Article