स्कूल में शराब पीकर सोने वाला हेडमास्टर सस्पेंड: पढ़ाने के बजाए आराम फरमाता था; विभागीय जांच की भी सिफारिश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोंडागांव में स्कूल में शराब पीकर सोने वाला हेडमास्टर सस्पेंड।छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शराब पीकर स्कूल में सोने वाले प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। बालेंगापारा स्थित प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ठाकुर पर शैक्षणिक कामों में लापरवाही और मद्यपान के आरोपों के चलते कार्रवाई की गई है। खंड श.चंद्रशेखर ठाकुर के खिलाफ विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दौरान सोने और संस्थान के रखरखाव पर ध्यान न देने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। साथ ही, ड्यूटी के दौरान मद्यपान किए जाने की भी पुष्टि हुई।

जांच 26 सितंबर 2024 को की गई। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।शराब पीकर स्कूल में सो जाता था शिक्षक।चंद्रशेखर ठाकुर का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोंडागांव नियत किया गया है।प्रधान पाठक के खिलाफ विभागीय जांच की भी सिफारिशनिलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसके अतिरिक्त, चंद्रशेखर ठाकुर के खिलाफ विभागीय जांच की भी सिफारिश की गई है, ताकि उनके आचरण की जांच की जा सके। यह कदम शिक्षकों के अनुशासन और जिम्मेदारी को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के हितों की रक्षा हो सके।

Share This Article