युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

झाड़ियों में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में अग्रसेन चौक के पास बीती रात युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के संदेही को हिरासत में लिया है। संदेही ने पुलिस को बताया कि शराब पीकर गाली-गलौज करने पर उसने मृतक के साथ मारपीट की।

वह बेहोश हो गया तो उसे झाड़ियों.जानकारी के मुताबिक, पुराना बस स्टैंड के पास खंडहर हो चुके नेपाल लॉज के परिसर में झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव सुबह आसपास रहने वालों ने पड़ा हुआ देखा।

इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची एवं आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में बीती रात नेपाल लॉज परिसर के पास रहने वाले युवक कर्ण दीप सिंह से किसी का विवाद होने की सूचना मिली।संदेही युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

संदेही ने कहा-मारपीट कर झाड़ि़यों में फेंका संदेही कर्ण दीप सिंह ने पुलिस के सामने बयान दिया कि मृतक नशे में धुत होकर उससे गाली-गलौज कर रहा था तो उसने युवक से मारपीट की एवं उसे झाड़ियों के पास लाकर ढकेल दिया। इस दौरान वह बेहोश हो गया तो कर्ण दीप सिंह चला गया। युवक ने कहा कि उसने सिर्फ मारपीट कर ढकेला था। उसने हत्या नहीं की है।संदेही से पूछताछ, पिता को भी बुलाया थाने कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा पश्चात् पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस संदेही को लेकर थाने पहुंची है।

संदेही के पिता को भी थाने बुलाया गया है। संदेही कर्ण दीप सिंह भी नशे का आदी बताया गया है। सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page