दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चला चाक, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर । चाकूबाजी में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिलासपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी हो गई। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवक ने बदमाश युवक को बाजू में सिगरेट पीने और धुआं उड़ाने से मना किया, तभी बदमाश युवक ने अपने दोस्.सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला चौक निवासी पुरूषोत्तम पटेल (33) रविवार की रात अपने साथियों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की झांकी देखने निकला था। वह जूना बिलासपुर हटरी चौक के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था।

उसी समय देर रात मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान, सागर यादव एवं विजय यादव उसके बाजू में सिगरेट पी रहे थे और धुएं का कस उड़ा रहे थे। उन्हें पुरुषोत्तम ने बाजू में सिगरेट पीने से मना किया। इतने में बदमाशों ने उसे बड़ा दादा बनता है कहते हुए गाली देने लगे।

फिर देखते ही देखते उसकी पिटाई शुरू कर दी।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बदमाश ने निकाल लिया बटनदार चाकू और कर दिया हमला इस दौरान युवकों ने हाथ-मुक्के से उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद मो. मुस्तकीम ने अपने पास रखे बटनदार चाकू निकाल लिया और उसके पेट में घोंपने लगा। चाकू मारते पुरुषोत्तम बचने के लिए पीछे हटा तो उसके कमर के बांई तरह चाकू पड़ा।

जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। इतने में हमलावर युवक वहां से भाग निकले।पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार घायल युवक को उसके दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उन्होंने सिटी कोतवाली में शिकायत की। चाकूबाजी होने की खबर मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान, सागर यादव एवं विजय यादव को दयालबंद स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास पकड़ लिया। उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page