नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर डीएड डिप्लोमा कैंडिडेट सोमवार को मंत्रालय के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे है। अचानक बड़ी संख्या में कैंडिडेट के मंत्रालय पहुंचने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है और बड़ी संख्या में पुलिस की टीम भी मौके पर तैनात.दरअसल 2 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के D.Ed. कैंडिडेट सहायक शिक्षक पर नियुक्ति की मांग को लेकर नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है।
सरकार और विभाग द्वारा अभी तक कोई सुध नही लेने के बाद 300 की संख्या में अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र मांग रहे है।डीएड डिप्लोमा कैंडिडेट बैनर लेकर पहुंचे। बैनर में लिखा D.Ed को नियुक्ति दो सुशासन का परिचय दो।शिक्षा के अधिकारियों से मिलने की कर रहे मांगमहानदी भवन मंत्रालय के बाहर बैठकर कैंडिडेट नियुक्ति देने की मांग कर रहे है।
वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलने की मांग कर रहे है। कैंडिडेट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी डी एड कैंडिडेट की नियुक्ति अटकी हुई है।मंत्रालय में हम इसलिए आए है कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी से हम अपनी बात रख सके। जब तक शिक्षा विभाग के अधिकारी आकर हमसे मुलाकात नही करेंगे और कोई लिखत आश्वासन नही दिया जाएगा तब तक हम यही मंत्रालय के बाहर बैठे रहेंगे।300 से अधिक संख्या में डीएड डिप्लोमा अभ्यर्थी महानदी भवन मंत्रालय पहुंचकर कर रहे नियुक्ति की मांग।
सरकार नहीं ले रही निर्णयअभ्यर्थियों ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार हमारी नियुक्ति को लेकर फैसला नहीं ले पा रही है। 2 अप्रैल को हाईकोर्ट का आदेश आया था। जिसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा था कि, डिप्लोमा अभ्यर्थियों को 6 सप्ताह के भीतर नियुक्ति दी जाए।
लेकिन हमारी नियुक्ति अब तक नहीं हुई है।जल समाधि और धरना स्थल में जला चुके है रावण2 अक्टूबर आंदोलन कर रहे D.Ed अभ्यर्थी इससे पहले जल समाधि ले चुके है। रायपुर की सड़को पर चाय बेचकर नियुक्ति की भीख मांगे है । साथ ही विजय दशमी के दिन धरना स्थल पर प्रदेश भर के महिला और पुरुष कैंडिडेट ने रावण दहन कर दशहरा मानया था।
कैंडिडेट ने कहा कि सरकार की ओर से नियुक्ति को लेकर अभी तक कोई पहल नही की गई है।जिसके कारण अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान होकर बड़ी संख्या में मंत्रालय सचिव के पास पहुंचे हैं, और फुटपाथ पर हाथ मे नियुक्ति मांग का बैनर लिए बैठे है।अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा कर साल भर से भटक रहेअभ्यर्थियों ने बताया कि विभाग और सरकार ने हाईकोर्ट की तरफ से जारी आदेश को नहीं माना।
इस आदेश के खिलाफ बीएड अभ्यर्थियों और सरकार दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में 8 याचिकाएं दायर की थी। सरकार और बीएड अभ्यर्थियों के इन सभी मामलों को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी 28 अगस्त 2024 को विभाग को आदेश दिए कि डीएड/डिप्लोमा अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दी जाए।वहीं, हाईकोर्ट के आदेश को आए 8 महीने हो गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आए 1 महीने से अधिक हो गए। अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा कर साल भर से भटक रहें हैं। लेकिन अभी तक हमें नियुक्ति नहीं मिली है।