ठेकेदार के घर 2 लाख की चोरी: सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी ले गए चोर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएंछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चोरों ने ठेकेदार के घर चोरी कर दो लाख रूपए सोने चांदी के जेवरात व नगदी को पार कर दिया है। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक आर्शीवाद पूरम काॅलोनी.कोतवाली थाना क्षेत्र के दिनदयाल पुरम में चोरों ने दिया घटना को अंजामचोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार चोरो ने अलमारी में रखे 2 लाख 12 हजार रूपए के सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी 5 हजार रूपए कुल 2 लाख 17 रूपए की चोरी कर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि आरोपी को कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद उसने मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।तीन दिन पहले शिक्षक के घर चोरी इससे पहले 11 अक्टूबर को दिनदयाल पुरम काॅलोनी के बगल के दिनदयाल काॅलोनी में रहने वाले शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी डेढ़ लाख रूपए को पार कर दिया था। साथ ही बैंक के पासबुक, चेकबुक सहित कई दस्तावेजों की भी चोरी कर ली गई थी।

Share This Article