गोताखोरों ने निकाला छात्र का शव सरगुजा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने तीन अन्य साथी छात्रो ंके साथ रविवार को मेंड्राकला में नदी में नहाने के लिए गया था। छात्र के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद छात्र के शव को निकाल.जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमबीबीएस सेकेंड ईयर में अध्ययनरत छात्र ईशु चंद्राकर कॉलेज के छात्रावास में रहता था। रविवार सुबह वह तीन अन्य छात्रों के साथ नहाने के लिए मेंड्राकला में नदी में गए थे।
वे अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग के पुल से नीचे उतरकर नदी में नहा रहे थे। सुबह करीब 10.30 बजे नहाने के दौरान ईशु चंद्राकर गहरे पानी में चला गया एवं डूब गया।MBBS सेकेंड ईयर का छात्र था ईशुग्रामीण गोताखोर ने निकाला शव घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सरगुजा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के गोताखोरों के साथ स्थानीय युवकों ने भी नदी में डूबे छात्र की खोजबीन शुरू की। मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीण गोताखोर को छात्र का शव मिल गया। छात्र के शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। मर्च्युरी में छात्र का शव रखा गया है।
डूबा छात्र ईशु चंद्राकर कवर्धा का रहने वाला था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ईशु चंद्राकर की मौत से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी सकते में है। छात्रों के नदी जाने की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नहीं थी।

Editor In Chief