मृतक मजदूर परमानंद ठाकुर पटेवा महासमुंद का निवासी था।राजधानी रायपुर के WRS स्थित दशहरा कार्यक्रम में हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। मजदूर कार्यक्रम के लिए स्टेज के ऊपर बने टावर में चढ़कर डिस्को लाइट फिट कर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह करीब 30 फीट नीचे जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्.मृतक मजदूर परमानंद ठाकुर पटेवा महासमुंद का निवासी था।
वह दशहरा उत्सव में WRS कॉलोनी में साउंड और लाइट टीम के साथ काम कर रहा था। शाम साढ़े 5 बजे के करीब स्टेज पर बने करीब 30 फीट ऊंचाई के टावर पर चढ़कर लाइट फिट कर रहा था। नीचे और भी कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान परमानंद का पैर फिसल गया।
वह सीधे जमीन पर आकर गिर पड़ा।आशंका है कि परमानंद को इस टावर में लाइट फिट करने के दौरान करंट लगा होगा।अस्पताल ले जाने के दौरान मौतजमीन पर गिरते ही वह बेसुध हो गया। उसके पैर और कमर में चोंटे आई। इस दौरान आसपास सैकड़ो लोग मौजूद थे। वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों और मेडिकल स्टाफ ने मजदूर को सीपीआर भी दिया।
लेकिन उसे होश नहीं आया तो उसे फौरन मेकाहारा अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन अस्पताल जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।अस्पताल जाने के दौरान ही रास्ते में मजदुर की मौत हो गई।करंट लगने की भी आशंकापुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल के मुताबिक, यह भी आशंका है कि परमानंद को टावर में लाइट फिट करने के दौरान करंट लगा होगा। जिससे वह नीचे गिर गया।
हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मजदूर के मौत की वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल इस मामले में परमानंद के घर वालों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।

Editor In Chief