सौतेले-पिता ने 4 साल के मासूम को पटक-पटककर मार डाला

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कोरबा में सौतेले-पिता ने 4 साल के मासूम को पटक-पटककर मार डाला।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सौतेले पिता ने 4 साल के मासूम को कमरे में बंद कर पटक-पटककर मार डाला। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।.घटना पहरीपारा गांव की है, जहां मंजीत कुर्रे ने कटघोरा की रहने वाली रमशिला से कुछ महीने पहले प्रेम विवाह किया था। रमशिला पहले से शादीशुदा थी, उसका पति उसे छोड़कर चले गया है।

महिला का एक 4 साल का बच्चा था, जिसे वह अपने साथ रखी हुई थी।मासूम बच्चे को सौतेले पिता ने मार डाला।बच्चे को साथ रखने को लेकर होता था विवाददोनों ने प्रेम विवाह करने के बाद बच्चों को अपने साथ रखा था और अक्सर बच्चे को लेकर विवाद होते रहता था।

मासूम को मां अपने साथ ही रखना चाहती है, लेकिन मंजीत को यह पसंद नहीं था। वो चाहता था कि पत्नी बच्चे को उसके दादा-दादी के पास छोड़ दे। इसी बात को लेकर विवाद होते रहता था।सौतेला पिता, जिसने 4 साल के मासूम की हत्या कर दी।रावण दहन के बाद रात में शराब पीकर घर पहुंचाशनिवार की रात आरोपी मंजीत कुर्रे गांव के पास ही रावण दहन देखने गया हुआ था। रात लगभग 12:30 में शराब के नशे में घर पहुंचा। पत्नी को कमरे से बाहर निकाला फिर सो रहे मासूम बच्चे को उठाकर पटक-पटककर मार डाला।उरगा थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है।

बच्चे को बचाने विनती करती रही मांमां इस दौरान बार-बार विनती करते रही कि बच्चे को छोड़ दो, लेकिन आरोपी नहीं रुका। इस दौरान घर के बाहर दुर्गा पंडाल में मौजूद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मासूम की मौत हो चुकी थी। फिर भी परिजन बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article