बारिश ने दिलाया रावण को एक दिन और जीने का मौका आज बच गया रावण, अब कल मरेगा, जानिये क्यों मिल गयी रावण को एक दिन की मोहलत

Rajjab Khan
1 Min Read

दुर्ग 12 अक्टूबर 2024। यूं तो रावण को आज ही मरना था, लेकिन बारिश ने रावण को एक दिन के लिए बचा लिया। दरअसल हुआ यूं की दुर्ग में अचानक मौसम बदल गया। गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी। बारिश इतनी तेज हुई, कि रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला पूरी तरह से भींग गया। बारिश में तर बतर पुतला के जलने की संभावना बिल्कुल नहीं थी, जिसकी वजह से आयोजकों ने इस बात का फैसला लिया कि रावण का दहन आज नहीं किया जायेगा, बल्कि रावण को कल जलाया जायेगा। दरअसल दुर्ग में एक घण्टे तक तेज बारिश बारिश हुई। जिसकी वजह से अब रावण कल मारा जायेगा। जिले के कई समिति ने इस बात का फैसला लिया है कि आज की जगह कल होगा रावण दहन
रावण का पुतला गिला होने की वजह से फैसला लिया गया है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article