GPM में HCL एसिड से भरा टैंकर पलटा: अनूपपुर के अमलाई से केमिकल लेकर आ रहा था टैंकर, एसिड की गंध से राहगीर परेशान

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में HCL एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एसिड की बदबू से राहगीर परेशान हो रहे हैं।.घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के इंदिरा गार्डन-नवागांव मार्ग पर हुई।

टैंकर अमलाई से इंदौर की ओर जा रहा था, लेकिन पेंड्रा के पास दुर्गा पूजा पंडाल लगने के कारण चालक रास्ता नहीं समझ पाया।गौरेला पेंड्रा मरवाही में एसीएल एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दौरान उसने टैंकर को पेंड्रा से नवागांव जाने वाले मार्ग पर ले गया, लेकिन टैंकर की गति तेज होने के कारण एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर एक मोड़ पर पलट गया।

Share this Article