हाइवे में 18 चक्का ट्रेलर ने गौवंश को रौंदा: लापरवाहीपूर्वक तेजरफ्तार ट्रेलर नही कर पाया कंट्रोल, पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

यह हादसा धरसींवा थाना क्षेत्र के देवरी का है।राजधानी रायपुर के रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में एक 18 चक्का ट्रेलर ने 8 गौ वंश को कुचल दिया है। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा धरसींवा थाना क्षेत्र के देवरी का है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिय.धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा हादसा 9 अक्टूबर के दोपहर 3 बजे का है।

एक तेज रफ्तार बिलासपुर की तरफ से रायपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान देवरी के समीप सड़क पर गोवंश बैठे हुए थे।ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दर्जनभर गोवंशों को टक्कर मार दिया। इनमें से 8 गोवंश के मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं कुछ गायों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों के गौ सेवक मौके पर पहुंच गए।

FIR दर्ज कर जेल भेजाइस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों के गौ सेवक मौके पर पहुंच गए।

आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद धरसींवा थाना पुलिस में मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को फरार होने से पहले पकड़ लिया। आरोपी ड्राइवर बिहार निवासी विकास सिंह था। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Share this Article