बाबा गुरु घासीदास ने सत्य के मार्ग पर चलने प्रेरित किया : चंद्रशेखर साहूराजिम जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने बाबा गुरु घासीदास जी की 264 वीं जयंती के अवसर पर कहा कि बाबा घासीदास ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया था जिन्होंने समाज की कुरुतियों को दूर करने के साथ-साथ निचले तबके का व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा मे कैसे जुड़े इस बात की चिंता की। मनखे मनखे एक समान का सन्देश देकर सभी को एक सूत्र मे पिरोने का प्रयास उन्होंने किया था।उन्होंने यह बात क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामनगर में सतनामी समाज के द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने जैतखाम में पालो चढ़ाया और कहा कि आज आवश्यकता है बाबा के बताए रास्ते पर हमें आगे बढ़े ताकि हमारे परिवार व् समाज मे सुख,समृद्धि और शान्ति बनी रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत श्यामनगर के सरपँच प्रतिनिधि छन्नू साहू,पूर्व सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी बारले,असन्त बारले,नंदकुमार बारले,बुगाला बाई बारले, गणेश बारले,अमरौतिन बारले,पन्नू बारले सहित ग्रामवासी व सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बाबा गुरु घासीदास ने सत्य के मार्ग पर चलने प्रेरित किया : चंद्रशेखर साहू ने कहा

Editor In Chief