रायगढ़| छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा 6 अक्टूबर को एक पाली में आयोजित की गई। इसमें रायगढ़ जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिले में निर्धारित 33 परीक्षा केंद्रों में 9796 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें.परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा को नोडल अधिकारी व भुवनेश्वर पटेल, एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था।
साथ ही सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से एवं समन्वयक संस्था की ओर से एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने व केंद्रों के सतत निरीक्षण के लिए नरेंद्र कुमार चौधरी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, दिनेश कुमार पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर, देवेंद्र कुमार वर्मा परियोजना अधिकारी साक्षर भारत, लोमश मिरी तहसीलदार खरसिया के नेतृत्व में गठित 3 सदस्यीय उड़नदस्ता द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। किसी भी केंद्र से कोई नकल प्रकरण नहीं मिला।

