सनसनी खेज मामला: 10 साल के बच्चे का शव मिला सिर और धड़ अलग-अलग थे, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खेलने के दौरान घर के सामने से पांच दिन पहले गुम हुए 10 साल के लड़के का शव मिला है। सिर और धड़ अलग-अलग हैं और शव सड़ भी चुका है। नवरात्र के एक दिन पहले लड़के के गायब होने से ग्रामीण इसे नरबलि मान रहे हैं। पुलिस 10 से अधिक संदिग्धों को लेकर पूछताछ कर रही.जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के तोरफा गांव में ब्रिजेश पाल (10) पिता राम अशोक पाल घर पर ही रहकर पिता के साथ मजदूरी और घर के कामों में हाथ बंटाता था। 2 अक्टूबर को ब्रिजेश के माता-पिता घर के पास नदी से ट्रैक्टर में रेत लोड करने गए थे,

तब ब्रिजेश घर पर ही था। इसके बाद वह घर के पास खेल रहा था।परिजन जब लौटे तो वह घर पर नहीं था। खोजबीन के बाद दूसरे दिन उन्होंने बलंगी चौकी पहुंच जानकारी दी। इसी दौरान रविवार शाम को गांव के ही एक चरवाहे ने क्षत-विक्षत हालत में एक शव देख ग्रामीणों को सूचना दी। जब परिजन वहां पहुंचे तो उसी के घर से करीब 300 मीटर दूर ब्रिजेश पाल का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा मिला। साथ ही उसका सिर धड़ से अलग भी है।

Share This Article