छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने मार्निंग वाक पर निकले 2 युवक और 4 बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में सभी को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।
घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुटराबोड.मिली जानकारी अनुसार सोमवार की तड़के सुबह करीबन 4 से 5 बजे के बीच रोजाना की तरह मार्निग वाक पर बच्चे निकलने हुए थे। कुटराबोड मुख्य मार्ग पर पैदल चल रहे थे।
इस दौरान पामगढ़ से जांजगीर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया।अस्पताल में घायलों से पूछताछहादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले अन्य लोगों ने देखा और किसी तरह से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
साथ ही अस्पताल में घायलों से पूछताछ की।ये लोग हादसे में हुए घायलपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में सुंदर (16), हिनेश (18), संजू (12), रविंद्र (18), प्रभात (12) और 10 वर्षीय प्रवीण शामिल है। हादसे के बाद फरार फिकअप वाहन की पुलिस तलाश कर रही है।
Editor In Chief