मां महामाया देवी मंदिर हसौद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र बड़े धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मां महामाया की नगरी हसौद के महामाया मंदिर में आस्था के दीप जलाए गए हैं। महामाया मंदिर को फूलों से सजाया गया है, जगह-जगह लाइटें, झालर, बैनर लगाए गए है।
इस दौरान मंदिर में तेल ज्योति कलश 805 व घृत ज्योति कलश 421 जलाए गए हैं। माता की सेवा में रात्रि जागरण कर जस गीत प्रतियोगिता भी आयोजित है। इसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 11 हजार रुपए रखी गई है। आज संध्या आरती के बाद गरबा डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा।
इस इसी कड़ी में दशहरा में मेला का आयोजन भी रखा गया है। इसमें गढ़ विजय करने वाली टीम को 5100 रुपए व 3100 रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 11 अक्टूबर की रात महामाया मंदिर प्रांगण में लहर गंगा लोक कला पुरानिक साहू की प्रस्तुति होगी।