जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी का दूसरे दिन आज 17 दिसंबर को सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया और प्रदर्शनी की प्रसंशा की।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर-चांपा,, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के दो वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा होने पर
जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी का दूसरे दिन आज 17 दिसंबर को सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया और प्रदर्शनी की प्रसंशा की।

राज्य और ज़िले में गत दो वर्षों में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों,नवाचारी कार्यक्रमों, योजनाओं और शासन की लोकहितैषी नीतियों पर आधारित इस फोटो प्रदर्शनी को आज पंचायत, जनप्रतिनिधियों, और शिवरीनारायण शहर के आम नागरिकों ने अवलोकन कर गत दो साल के अल्प कार्यकाल में हुए प्रदेश के विकास और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान प्रदर्शनी देखने आए लोगों को जनसंपर्क विभाग की प्रकाशित प्रचार सामग्री और साहित्य का वितरण किया गया।

Share this Article