कोरबा- अनुसूचित जनजाति विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती रेणुका सिंह गुरुवार को प्रथम प्रवास पर कोरबा पहुंची।प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू
होते हुए कांग्रेस पर निशाना साध कर कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल में किसानो के साथ धोखा, महिलाओ,युवाओ को ठगने का काम किया है। रेणुका सिंह ने कहा कि 15 सालों के विकास कार्यों को पीछे धकेलते हुए दो साल में सभी विकासोन्मुखी योजना को बंद कर सिर्फ केंद्र से प्राप्त पैसो को नरवा, गरुआ, घुरवा में लगा रही है जबकि पिछले 15 सालो में भाजपा की सरकार ने सस्ता चावल योजना चला भूख से लड़ने, आयोडीनयुक्त नमक , किसानो का कर्ज माफ़ी जैसी योजना चला कर छत्तीसगढ़ को स्वलंबन बनाने , सरगुजा और बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने अभियान चलाया। बदहाल सड़को को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क व मुख्यमंत्री सड़क योजना से गांवो को शहर से जोड़ बेरोजगारों को रोजगार मुहया कराया । महिलाओ को स्वलंबन बनाने हेतु स्व सहायता समूह ,राशन दुकानों का आबंटन मध्यान भोजन में महिलाओ को रोजगार प्रदान किया। जबकि कांग्रेस ने अपने लोकलुभावन घोषणापत्र से छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा है । जबकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में सरस्वती सायकल योजना ,निर्धन कन्या योजना के तहत गरीब बच्चो का विवाह जैसी जरुरत की योजना को बंद कर जनता के साथ कुठाराघात किया है इसलिए मुख्यमंत्री को ठगराज की उपाधि से सम्मानित किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि आर्थिक बदहाली की स्थिति में छत्तीसगढ़ पर दो साल में हजार करोड़ का कर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री ये बताएं कि दो सालों में कौन सा उद्योग और नए पदों का पर नई भर्तियां की है।राज्य मंत्री रेणुका सिंह के मुताबिक झूठे वादे, घोषणापत्र से प्रदेश की जनता ठगा महसूस कर रही हैं। बेरोजगारी भत्ता, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा फेल हो चुका है। पत्रवार्ता में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जोगेश लाम्बा, अशोक चावलानी, सहित गोपाल मोदी, मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा आदि भी उपस्थित रहे।
Editor In Chief