मंडी प्रबंधक द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है न मास्क की व्यवस्था है न सेनीटाइजर की मंडी प्रबंधक द्वारा घोर लापरवाही तथा अनियमितता बरती जा रही है

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धान मंडी निगरानी समिती बिलासपुर कांग्रेस सेवादल के जिला सचिव मो अयुब यंग ब्रिगेड अध्यक्ष श्रीमति प्रिति प्रधान जिला मिडिया प्रभारी कमल दुसेजा के द्धारा सेवा सहकारी समिती मर्यादित क्र•14 सेवार बिटकुली का निरीक्षण किया गया जिसमे प्रबंधक श्री रमेश कौशिक 1:00 बजे के आसपास स्वास्थ्य समस्या के कारण छुट्टी में चले गए ऐसी जानकारी कंप्यूटर ऑपरेटर रविशंकर राजपूत जी के द्वारा दी गई समिति अध्यक्ष हेमंत दीक्षित अनुपस्थित पाए गए निगरानी समिति के द्वारा धान की तौल की जांच करने पर 41 किलो 200 ग्राम 41 किलो ग्राम के वजन के ऊपर पाई गई एवं धान की नमी जांच करने पर 14.5 /17.5/18.5/13.5/अलग-अलग बोरो में नमी पाई गई मंडी प्रबंधक द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है न
मास्क की व्यवस्था है न सेनीटाइजर की
मंडी प्रबंधक द्वारा घोर लापरवाही तथा अनियमितता बरती जा रही है

ऑपरेटर रवि शंकर राजपूत जी के द्वारा जानकारी दी गई यह हमलो की संख्या 12 है हमलो को देने वाली राशि कुंटल के पीछे 6 रुपये है प्रतिदिन खरीदी 12 सौ कुंटल के लगभग है टोकन की व्यवस्था ठीक पाई गई

किसानों का रकबा जो कटा था उसे जोड़ने हेतु लिस्ट भेज दी गई है कृषक संख्या 1133 एवं रकबा कुल 1242.982.है 371 कृषको से अभी तक टोटल खरीदी 14000 कुंटल हो चुकी है

मिलर द्वारा प्रदाय बारदाना अनुपयोगी पाए गए

Share this Article