तेज रफ्तार बाइक ने गर्भवती को मारी टक्कर: अस्पताल पहुंचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग; मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा पति

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जशपुर में तेज रफ्तार बाइक ने गर्भवती को मारी टक्कर।छत्तीसगढ़ के जशपुर में तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चल रही गर्भवती महिला को ठोकर मार दी। घटना के बाद आरोप मौके से फरार हो गया।

महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, लेकिन दर्द से तड़प रही महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय भीड़.इस बीच जशपुर के SDOP चंद्रशेखर परमा अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी रास्ते मे भीड़ देख वे रुके और उन्होनें अपने शासकीय वाहन से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया।

घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला को सिर में चोट आई है, जिसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया है।इलाज के लिए आए थे जशपुरघटना शहर के रणजीता स्टेडियम के पास की है, घायल महिला बिराज मुनिबाई के पति राधेश्वर ने बताया कि वे जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भेलवांटोली गांव के निवासी है।

शुक्रवार को वह पांच माह की गर्भवती पत्नी के इलाज के सिलसिले में यात्री बस से जशपुर पहुंचे थे।कलेक्टर कार्यालय के पास बस से उतर कर वह पत्नी बिराजमुनि और बच्चे के साथ पैदल जिला अस्पताल जा रहा था।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें चपेट में ले लिया।बाइक की ठोकर से महिला सड़क में गिर कर घायल हो गई। दर्द से तड़प रही बिराजमुनि को अस्पताल पहुंचाने के लिए राधेश्वर गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोग मोबाइल में वीडियो बना रहे थे।

Share this Article