सांप काटने से महिला की मौत: अस्पताल में ईलाज कराने के बाद भी नहीं बची जान, 4 माह में सर्पदशं से 5 की मौत

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इससे पहले सक्ति जिला की रहने वाली युवती की भी उपचार के दौरान मौत हुई थी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के लैलूंगा में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर दो दिनों के बाद उसकी जान नहीं बच सकी।

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। लैलूंगा थाना क्ष.मंगलवार की रात को जयंती घर में खाना खाकर जमीन पर सो गई। तभी रात करीब दस बजे उसे हाथ में कुछ काटने का अहसास हुआ, तो उसकी नींद खुल गई। उसने देखा तो सांप काटने जैसा निशान था।

ऐसे में उसने अपने पति को उठाकर इसकी जानकारी दी। तब दोनों ने देखा कि एक जहरीला सांप घर से बाहर निकल रहा है। जिसके बाद तत्काल उसके परिजनों ने उसे घरघोड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देख डाॅक्टरों ने उसे रायगढ़ मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया।

महिला की बिगड़ती हालत को देख घरघोड़ा से उसे मेडिकल अस्पताल रिफर किया गया थादो दिन बाद अस्पताल में मौत इसके बाद जयंती मंझवार को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल काॅलेज अस्पताल लाया गया। जहां उसका दो दिनों तक ईलाज चला, लेकिन कल शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

शरीर की गर्माहट से आते हैं सांप काटने को लेकर सर्पमित्र के सदस्यों का कहना है कि काॅमन करैत शरीर की गर्माहट के कारण पास आते हैं और कोई जमीन पर सोता है तो वे बिस्तर तक आ जाते हैं। इस कारण सांप काटने के ज्यादा केस जमीन पर सोने से ही होते हैं।4 माह में सांप काटने से 5 की हुई मौत इस साल बारिश के मौसम की शुरूआत के बाद रायगढ़ जिले में सर्पदंश से 5 मौत के मामले सामने आए हैं।

जिसमें रायगढ़ जिला में चार व एक मौत का मामला सक्ति जिला का है। जिसमें रायगढ़ में ईलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई थी।इसमें पहला मामला जुलाई माह का है। जहां घरघोड़ा के बहिरकेला गांव में 15 साल बालिका की कैरत सांप के काटने से मौत हुई थी।

दूसरी घटना अगस्त माह में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुई, इसमें 5 साल के बालक की मौत हो गई थी। तीसरी घटना में लैलूंगा थाना क्षेत्र में जमीन में सो रहे मां बेटी को जहरीले सांप ने काट लिया था। उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गई। वहीं चैथी घटना सितंबर माह की है।

इसमें सक्ति जिला के भोजपुर गांव में जहरीले करैत के काटने से एक युवती की मौत हो गई थी।

Share This Article