खुलेआम सज रही जुआरियों की महफिल।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खुलेआम जुआ-सट्टा चल रहा है। जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो 100 से लेकर 500 के नोट फेंककर हजारों रुपए के दांव लगा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।.दरअसल, दिवाली नजदीक आते ही जुआरी सक्रिय हो जाते हैं। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रलिया में मरघट के पास जुआरियों का मजमा लग रहा है। यहां सुबह से लेकर रात तक जुए का फड़ चलता है।जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लगातार बदलते हैं लोकेशनबताया जा रहा है कि, यहां जुआ खेलने के लिए आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। वहीं, जुआ खिलाने वाले जुआरियों को इकट्ठा कर लगातार लोकेशन बदलते रहते हैं। रलिया के साथ ही जयरामनगर, खैरा, रिसदा सहित आसपास के इलाकों में जुआरी सक्रिय रहते हैं।
शहर से लेकर गांव तक चल रहा फड़जानकारों का दावा है कि, शहर के होटलों के साथ ही कई रिहायशी इलाकों में जुए के बड़े-बड़े फड़ चल रहे हैं। जहां कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और बलौदाबाजार के रसूखदार कारोबारी जुआ खेलने आते हैं। हजारों रुपए के दांव लगाते हैं।
इसके साथ ही बिल्हा, सकरी क्षेत्र के दलदलिया कॉलोनी, महामाया तालाब, सीपत सोठी जंगल और सरकण्डा एफसीआई गोदाम के पास जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेलते हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं होने से जुआरी बेखौफ हैं।शहर के चौक चौराहों पर सट्टे-बाजों के एजेंट सक्रिय हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोजुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें जुआरी 100 से लेकर 500 रुपए फेंककर हार-जीत का दांव लगाते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा कि फड़ में रोज हजारों और लाखों रुपए के दांव लग रहे हैं।सट्टेबाज चौक-चौराहों पर सक्रियबताया जा रहा है कि, सट्टेबाजों के एजेंट तोरवा से लेकर तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा, सिरगिट्टी और कोतवाली क्षेत्र में चौक-चौराहों पर सक्रिय रहते हैं, जो मोबाइल से नंबर लिखकर सट्टा खिलाते हैं।
पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने के बदले कमीशन लेने के आरोप लगते रहे हैं।जुआरियों की पहचान की जा रही- टीआईमस्तूरी टीआई अवनीश पासवान का कहना है कि, जुआरियों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो है। उसकी जांच कर संबंधित जआरियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Editor In Chief