छत्तीसगढ़ के शिक्षक आज रायपुर की सड़कों पर सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे।छत्तीसगढ़ के शिक्षक आज रायपुर की सड़कों पर सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे। पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत मोदी की गारंटी को लागू करने की मांग को लेकर अपना अधिकार मांगेंगे।.शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति सभी वर्गों में नहीं होने की वजह से एक ही पद में 20 से 24 साल हो गए हैं, जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग का मनोबल टूट रहा है। 25 नवंबर को पदयात्रा के बाद सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करेगा।शिक्षक संघर्ष मोर्चा।ये हैं शिक्षकों की मांगेंशिक्षक संघर्ष मोर्चा की मांगों में पूर्व सेवा गणना करते हुए समस्त एलबी शिक्षक संवर्ग को पुरानी पेंशन।सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना।समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण।
केन्द्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता।छत्तीसगढ़ के शिक्षक आज रायपुर की सड़कों पर सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे।ऐसा रहेगा शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलनआज रायपुर में सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे।14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम मूल मांग सहित देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता और एरियर्स की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशभर के शिक्षक दीप जलाकर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया में शेयर करेंगे।
11 नवंबर को 146 विकासखंड में मुख्यमंत्री के नाम SDM, BEO, तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा।12 से 24 नवम्बर के बीच मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों, सांसद, विधायकों जिला, जनपद, पंचायत सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को पुरानी सेवा गणना करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा।
25 नवंबर को मोर्चा के प्रदेश भर के पदाधिकारी रायपुर के इंद्रावती महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मंत्रालय में मांग पत्र देंगे।शिक्षकों की हड़ताल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ेंआज काम बंद-कलम बंद हड़ताल:रायपुर में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर करेंगे DA-एरियर्स की मांग, स्कूल नहीं जाएंगे; पढ़ाई होगी प्रभावितछत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर थे शिक्षक।छत्तीसगढ़ के शिक्षक आज काम बंद कलम बंद हड़ताल पर हैं। इसके लिए शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लिया है।
वे छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में शामिल होंगे और मांगों का समर्थन करेंगे।रायपुर समेत प्रदेशभर के शिक्षक केंद्र के सामान देय तारीख से 4% DA और लंबित एरियर्स के साथ अन्य मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर हड़ताल करेंगे।
Editor In Chief