गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं ने 13 साल की बच्ची और एक युवक को नोचकर मार डाला।छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं ने 13 साल की बच्ची और एक युवक को नोचकर मार डाला। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में भालू के हमले में 5 लोग घायल भी हुए हैं। भालुओं ने किसी की खोपड़ी तो किसी की पीठ नोच डाला।
घटना मरवाही के बेलझिरिय.मिली जानकारी के मुताबिक बिहान लाल केवट की बेटी विद्या केवट अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। इस दौरान शुक्रवार शाम को बच्ची का सामना जंगली भालू से हो गया। जंगली भालू ने उस पर प्राण घातक हमला कर दिया। चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोच दिया।
मरवाही में भालुओं ने 13 साल की बच्ची और एक युवक को नोंच-नोंचकर मार डालादूसरी घटना में भालू ने 3 लोगों को नोच डालादूसरी घटना में शनिवार सुबह बेलझिरिया निवासी चरणसिंह खेरवार (50), रामकुमार (30) और सुक्कुल प्रसाद (32) मशरूम बीनने के लिए रतनजोत प्लॉट में गए थे, तभी भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान भालू ने तीनों को बुरी तरह से नोंच डाला।बताया जा रहा है कि शरीर में गहरी चोट है।
हमले में सुक्कूल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मरवाही में भालू ने ग्रामीण की खोपड़ी को नोच डाला।तीसरी घटना में 2 लोगों पर हमलातीसरी घटना में करगिकला निवासी सेवक लाल यादव (30) और सेमलाल गोंड (45) शनिवार सुबह खेत देखने गए थे, उन पर भी जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिन्हें भी डायल 108 से मरवाही अस्पताल लाया गया है।
45 दिनों में भालू के हमले के 20 से ज्यादा मामलेबता दें कि मरवाही वनमंडल में पिछले 45 दिनों में भालू के हमले के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जानकारों का कहना है कि लगातार जंगलों में पेड़ों की कटाई, अवैध कब्जे, अवैध उत्खनन, वन संसाधनों पर मानवीय दखल के बाद जंगली जानवर हमलावर हैं।भालू और अन्य जीव लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे। वहीं पिछले कुछ घटनाओं में भालू को काफी आक्रामक देखा गया है।
वन विभाग पर भी ग्रामीणों ने ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है।इससे संबंधित और भी खबरें…1. मरवाही में खेत गए किसान को भालू ने नोचा: हाथ और माथे पर आई गंभीर चोट; एक महीने में 15 से ज्यादा हमलेछत्तीसगढ़ के मरवाही में ग्रामीणों पर भालुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को खेत गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया।
इस हमले में ग्रामीण के हाथ और माथे पर गंभीर चोट आई है।मरवाही वन मंडल के बंशीताल का रहने वाला निरंजन पोट्टआम जंगल की ओर से वापस आ रहा था, तभी उसका सामना भालू से हो गया। भालू ने उस पर हमला कर दिया। आवाज सुनकर लोगों ने भालू को खदेड़कर किसान की जान बचाई।
यहां पढ़िए पूरी खबर…2. छत्तीसगढ़ में लोमड़ी का आतंक…6 गांवों में दहशत: 5 दिन में 16 लोग घायल, घर में घुसकर हमला; लाठी लेकर निगरानी कर रहे लोगछत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मुंगेली में लोमड़ी के हमले से लोग दहशत में हैं। मुंगेली में 12 से ज्यादा लोगों पर हमला करने वाले लोमड़ी के झुंड अब रतनपुर के जंगल आ गए हैं।
वन परिक्षेत्र में स्थित कुवांजाति गांव में चार लोगों पर अटैक हुआ है। लोमड़ी ने बुधवार को एक ग्रामीण पर सबसे पहले हमला किया, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने पहुंचे तीन और लोगों को भी हमला कर घायल कर दिया। यहां पढ़िए पूरी खबर…
Editor In Chief