भूपेश सरकार के दो साल पूर्ण होने पर आज प्रार्थना भवन में प्रेसवार्ता रखी गई थी / प्रेसवार्ता है तो स्वाभाविक है कि मीडिया जगत से जुड़े लोग ही इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे पर यहां ऐसा कुछ भी नहीं था। मंत्री रविन्द्र चौबे पत्रकारवार्ता कर सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे थे। वहीं, प्रार्थना भवन में पत्रकारों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि कुछ उत्साही कांग्रेसियों ने मीडिया की कुर्सियों को हथिया लिया था,
जिसके कारण ज्यादातर पत्रकारों को खड़े रहना पड़ा और जिन पत्रकारों को जगह मिली भी तो उन्हें भी काफी अर्जेस्ट करना पड़ा।
सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए मंत्री चौबे ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणापत्र के ज़्यादातर वादों को पूरा कर दिया गया है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने 2 साल में सबसे तेजी से कार्य किया है और योजनाओं की सराहना दूसरे प्रदेशों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है । कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार मजबूती के साथ प्रदेशवासियों और बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के साथ खड़ी रही और उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी.
रविंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 2500 रूपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है। किसानों को समर्थन मूल्य की राशि जल्द से जल्द उनके खाते में देने के लिए कार्य की जा रही है।इस साल किसानों से 90 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना का ड्राफ्ट मंगाया है। 17 लाख
किसानों का सिंचाई टैक्स माफ किया। मंत्री ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा और शेड का निर्माण किया जाएगा।
Editor In Chief