बिलासपुर: ग्रीन पार्क जो कि शहर के पॉश रिहायशी इलाकों में आता है आज शाम 7 से 8 बजे के बीच डकैतों ने व्यवसाई के घर में धावा बोल दिया और घर में अकेली महिला को बुरी तरह पीटा और उसी हालत में छोड़कर लगभग 1 लाख नगदी और सोने चांदी के जेवर लूट कर भाग गए
अपराधियों के हौसले बुलंद है शहर में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं आज शाम 7 से 8 बजे के बीच शहर के मध्य स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दियाग्रीन पार्क में आरआर कलेक्शन फर्म के मनोहर आडवाणी का घर है शाम के समय उनकी पत्नी घर पर अकेले थी उसी समय तीन अज्ञात डकैत घर के अंदर घुस आए और अकेली महिला को मारा पीटा जिससे उनका सर फूट गया और गहरी चोटें आई है और लगभग ₹1 लाख नगदी और सोने चांदी के जेवर लूट कर भाग गए
मनोहर आडवाणी पास ही एक परिचित के यहां गए थे वह जब वापस आए तो उन्हें उनके घर में डकैती हो गई इसकी जानकारी मिली ।
मोहल्ले के एक बच्चे ने बताया की डकैतों की संख्या 3 थी दो बाइक में आए थे डकैती डालने के बाद एक स्कूटी को छोड़ दिया और एक बाइक में तीनों सवार होकर भाग गए एक स्कूटी जो आडवाणी जी के घर के सामने खड़ी CG 10 AB 8004 नंबर की स्कूटीमनोहर आडवाणी के घर के सामने संदिग्ध अवस्था में खड़ी है और मोहल्ले वालों की नहीं है
मामले की सूचना सिविल लाइन थाना दी गई, पुलिस मोहल्ले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ,हो सकता है डकैतों का कोई सुराग मिल जाए
अपराधियों के हौसले बुलंद है शहर में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं आज शाम 7 से 8 बजे के बीच शहर के मध्य स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में डकैतों की घटना को अंजाम दिया

Editor In Chief