Road Accidents : सड़क हादसे में घायल व्यवसायी की मौत, स्वजन ने गांव में कर दिया अंतिम संस्कार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। सीपत मेन रोड में बाइक की टक्कर से घायल एक्टिवा सवार व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दिए बगैर स्वजन ने उनका अंतिम संस्कार करा दिया। अब स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सीपत मेन रोड पर रहने वाले गौरव गुप्ता(30) व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता सतीश गुप्ता शनिवार की दोपहर किसी काम से बस्ती की ओर जा रहे थे। मेन रोड पर वे अपनी एक्टीवा से बैंक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक के चालक ने उनकी एक्टीवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके पिता सतीश के सिर में गहरी चोट आई। वे अपने पिता को लेकर अपोलो गए। अपोलो में उपचार के दौरान डाक्टरों ने उनके पिता की स्थिति गंभीर बताते हुए दूसरे अस्पताल लेकर जाने कहा। इस पर वे अपने पिता को लेकर मंगला स्थित निजी अस्पताल चले गए। वहां डाक्टरों ने बताया कि उनके पिता की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। इस पर वे अपने पिता लेकर घर आ गए। गांव में उनके पिता की रविवार को मौत हो गई। उन्होंने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share This Article