धान मंडी निगरानी समिति कांग्रेस सेवा दल के जिला सचिव मो अयुब जिला मिडिया प्रभारी कमल दुसेजा यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष प्रिती प्रधान के द्वारा सैदा घुरू धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें सेवा सहकारी समिति मर्या .क्र 03 के प्रबंधक रामबोरन दुबे 02/12/2020 से छुट्टी में हैं यह जानकारी ऑपरेटर प्रफुल्ल कौशीक जी के द्वारा दी गई निरीक्षण के दौरान धान की तोल जादा पाई गई धान के लिए फढ नहीं बनाई गई है धान को भूसी की पतली बोरी का फढ बना के रखा जा रहा है

मंडी में सिर्फ 4 प्लेटफार्म सीमेंट के बन्ने हुऐ है त्रिपाल सिर्फ 6 नग पाएे गएे जो मौसम को देखते हुए जरूरत के हिसाब से कम है मास्क सैनिटाइजर नही पाये गये एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है प्रबंधक द्वारा गार्डलाइन का पालन नहीं करवाया जा रहा है मंडी ऑपरेटर एवं सेल्समैन के भरोसे काम चल रहा है न प्रबंधक का पता है न समिति अध्यक्ष का पता है टोकन 17 तारीख तक का कट चुका है प्रतिदिन

धान की खरीदी 12 सौ कुंटल है अभी तक 360 किसानों का टोकन कट चुका है जिसमें 178 किसान लाभान्वित हो चुके हैं अनियमितता बरती जा रही है तथा लापरवाही की जा रही है

