डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव बनने पर आदरणीय अरविंद तिवारी सर को एन एस यू आई के पदाधिकारियों द्वारा बधाई शुभकामनाएं दिया गया ।
एवं cvru के पूर्व nsui अध्यक्ष एवं वर्तमान nsui प्रदेश सचिव विशेष गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर तिवारी सर के नेतृत्व में सी वी रमन विश्वविद्यालय का नाम पूरे भारत देश एवं दुनिया मे रोशन होगा और बड़े तौर पर विश्वविद्यालय का परचम लहराएगा ।
इन्ही शुभकामनाएं मे शामिल nsui प्रदेश सचिव विशेष गुप्ता, nsui कोटा विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि, nsui तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार एवं समस्त छात्र नेता और विद्यार्थी मौजूद रहे।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786