मोदी सरकार बिना गारंटी देगी 50 हजार तक का लोन इस योजना से आप भी बन सकते हैं आत्मनिर्भर ऐसे करें अप्लाई

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read


छत्‍तीसगढ़ में महिलाओं के स्वरोजगार के लिए पीएम स्वनिधि योजना संजीवनी साबित हो रही है। आंकड़ों के अनुसार देशभर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 45 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी है,वहीं छत्तीसगढ़ में इस योजना में 48 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी है।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में महिलाओं के स्वरोजगार के लिए पीएम स्वनिधि योजना संजीवनी साबित हो रही है। आंकड़ों के अनुसार देशभर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 45 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी है,वहीं छत्तीसगढ़ में इस योजना में 48 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी है।

बिना गारंटी लोन के लिए पीएम स्वनिधि योजना अब दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है। प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग योजना के लिए नोडल एजेंसी है। इस वर्ष मार्च तक प्रदेश में 53 प्रतिशत पुरुष लाभार्थी थे और 47 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी थी। इस प्रकार चार महीने में ही योजना लाभ लेने में महिलाओं की संख्या एक प्रतिशत बढ़ी है।

कोरोना काल में शुरू हुई थी योजना
कोरोनाकाल के दौरान छोटे कारोबारियों पर बड़ी मार पड़ी थी, ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई थी। इस योजना का असर यह हुआ कि प्रदेश में अभी तक की स्थिति में एक लाख से ज्यादा आवेदनों पर 151 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। ठेला-पटरी वालों के लेकर फल, सब्जी वालों के लिए यह योजना मददगार साबित हो रही है।

इतना मिलता है लोन
इस योजना के तहत 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है। योजना के तहत पहली बार 10 हजार, दूसरी बार 20 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये का लोन का लाभ दिया जाता है। लोन की राशि को एक वर्ष में चुकाना होता है। पीएम स्वनिधि योजना के लोन के लिए आपको नजदीकी बैंक में संपर्क कर सकते है या फिर आनलाइन आवेदन भी कर सकते है। साथ ही आप अपने क्षेत्र के बैंकिंग कारेसपोंडेंस(बीसी) या सूक्ष्म वित्त संस्था के एजेंट से संपर्क कर सकते है।

फैक्ट फाइल

पात्र आवेदन-1,53,821

स्वीकृत आवेदन – 1,17,954

बांटे गए आवेदनों की संख्या- 1,08,552

कुल हितग्राही- 76,720

स्वीकृत राशि- 172.16 करोड़ रुपये

वितरित आवेदनों के लिए राशि- 151.95 करोड़ रुपये

बैंकों में लोन जमा करने वाले हितग्राही — 49,944

कुल बैंक शाखा- 3,042

कुल सब्सिडी ब्याज जमा- 1.8 करोड़ रुपये

हितग्राहियों की औसत आयु- 41 वर्ष

डिजिटली लेन-देन करने वाले हितग्राही- 38,738

कैश बैक का लाभ- 1.21 करोड़ रुपये

ब्याज सब्सिडी का लाभ-1.8 करोड़ रुपये

कुल हितग्राही में हिस्सेदारी

महिला- 48 प्रतिशत

पुरुष- 52 प्रतिशत

श्रेणीवार पीएम स्वनिधि का लाभ

सामान्य- 27 प्रतिशत

ओबीसी- 44 प्रतिशत

एससी- 15 प्रतिशत

एसटी- 8 प्रतिशत

प्रमुख जिलों में पात्र हितग्राही

जिला- पात्र हितग्राही- हितग्राहियों को जारी राशि

रायपुर- 31,767- 23,550

बिलासपुर- 15,494- 9,018

भिलाई- 21,977 – 17,395

दुर्ग- 6,036- 4,865

कोरबा- 10,275- 6,439

रायगढ़- 4,602- 3,797

जगदलपुर- 3,761 2,438

धमतरी- 2,539- 2,102

अंबिकापुर- 3,177- 2,058

राजनांदगांव-1,873 1,223

बीजापुर- 272 220

Share This Article