ओवर टेक के चक्कर में बस और ट्रेलर की भिड़ंत बस में सवार 8 लोग घायल हो गए

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर – खोंगसरा से बिलासपुर सवारी लेकर आ रही बस गतौरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, सामने से आ रही एक ट्रेलर से हुई इस भिड़ंत में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए सिम्स रवाना किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुष्पराज सर्विस की बस खोंगसरा से सवारी लेकर बिलासपुर लौट रही थी।
जो अभी गतौरी के पास पहुँची ही थी कि ओवर टेक के चक्कर में सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 1766 से आमने सामने जा भिड़ी, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस और ट्रेलर दोनों के ही सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए वही बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। तत्काल मौके पर पहुँची 112 और 108 कि मदद से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिम्स रवाना कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article