आज मुंगेली शहर के गरीब बस्ती में हमारी संस्था के माध्यम से श्रीवास्तव परिवार के द्वारा अपनें सुपुत्र के विवाह शुभ अवसर पर भोजन कराकर नारायण सेवा किया गया, जिन गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आज मुंगेली शहर के गरीब बस्ती में हमारी संस्था के माध्यम से श्रीवास्तव परिवार के द्वारा अपनें सुपुत्र के विवाह शुभ अवसर पर भोजन कराकर नारायण सेवा किया गया, जिन गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया गयाउन्हें हमनें बताया की श्रीवास्तव परिवार के बेटे के विवाह के उपलक्ष्य में आप लोगों के लिए पुडी सब्जी, चावल भजिया ,कुरकुरे जैसी सामाग्री दिया गया है इस खुशी के अवसर को आप लोगों को भोजन कराकर इस खुशी को दुगना करना चाहते है ऐसा सुनकर वे बहुत खुश हुए और नव दंपति को सुखी जीवन के लिए आशिर्वाद प्रदान कर आभार व्यक्त किये।
आप भी अगर अपनी खुशी में इन गरीब निश्छल नर रूपी नारायण को शामिल करना चाहें तो हमसे संम्पर्क करें
बहुत बहुत आभार श्रीवास्तव परिवार का इस पुण्य कार्य के लिए
प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन

Share This Article