कलेक्टर अपर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया।

अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने आज जनदर्शन में 42 लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।जनदर्शन में ग्राम सड़कपरसुली के दयाराम साहू ने विद्युत पोल विस्तार कराने, ग्राम बिजली के ईश्वर राम ने पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने,

ग्राम पोंड के ग्राम विकास समिति के लोगों ने मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने, ग्राम नहरगांव की संतोषी बाई ने नल जल प्रदाय करने, गरियाबंद वार्ड नम्बर 10 की हेमाबाई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम डुमरपड़ा की सुमरित ठाकुर ने फसल बीमा राशि प्रदान कराने,

ग्राम लोहरसी के नारायण शर्मा ने नल जल में मरम्मत कार्य में मजदूरी राशि दिलाने, ग्रामा परसट्ठी के द्वारिका प्रसाद ने बिजली बिल शुल्क माफ करने, ग्राम धवलपुर के तातुराम ने जमीन त्रुटि सुधार एवं मथुरा बाई ने प्रधानमंत्री आवास प्रदाय करने,

तथा अन्य लोगों ने भुगतान राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदाय करने आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Share This Article