विशिष्ट सेवा के लिए 1037 जांबाजों को मिला गैलेंट्री अवॉर्ड, लिस्ट में इस राज्य के सबसे ज्यादा जवान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

स्वतंत्रता दिवस 2024 (Independence Day) के अवसर पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा (HG & CD) और सुधार सेवाओं के कुल 1037 कार्मियों को वीरता और सेवा पदक के लिए चुना गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार (14 अगस्त 2024) को स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक/उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक प्राप्त करने वालों की सूची जारी की है. इन सभी को 15 अगस्त के मौके पर अवॉर्ड दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी पुलिस में बेहतर काम करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार गैलेंट्री अवार्ड (Gallantry Award) से सम्मानित करेगी. इनमें इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल विमल कुमार सिंह, CO नवेंदु सिंह नाम शामिल हैं.

हर साल में दो बार मिलता है यह सम्मान

बता दें कि गैलेंट्री अवॉर्ड्स साल में दो बार दिए जाते हैं. हर बार अलग-अलग कर्मियों को इस मेडल के लिए चुना जाता है. सबसे पहले 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर और दूसरी बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर यह मेडल दिया जाता है. इनमें से कुछ पुरस्कार केवल सैनिकों को दिए जाते हैं, जबकि कुछ पुरस्कार पुलिस, जेलकर्मी और आम नागरिकों को मिलते हैं.

Share This Article