Bilaspur Crime- बाप- बेटे ने मिलकर कि सगे चाचा से 3 करोड़ धोखाधड़ी!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर में शातिर भतीजा और छोटे भाई के द्वारा चाचा के अकाउंट से करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया… वह भी पैसों की लालच में आकर… आरोपी भतीजे और पीड़ित के छोटे भाई मिलकर अपने चाचा के अकाउंट से कुल तीन करोड़ रुपये उड़ा लिए. इसके लिए उसने अपने नकली हस्ताक्षर की मदद ली. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, वैसे ही उसने आरोपी भतीजे को पकड़ लिया. हालांकि, मामले में आरोपी पिता फरार चल रहा है.

आरोपी भतीजे को किया गया गिरफ्तार

करोड़ों की ठगी करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार किया है और मामले में शामिल गिरफ्तार युवक के फरार पिता की तलाश में जुटी हुई है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. दरअसल, सिविल लाइन क्षेत्र के सिंधी कालोनी निवासी परसराम बजाज ने अपने छोटे भाई रमेश कुमार बजाज के साथ मिलकर साल 2012 में नयन फैशन और 2019 में बजाज इंटरप्राइजेस के नाम से संस्थान खोला जिनकी देखरेख उनके भाई रमेश और भतीजा नवीन बजाज करते थे. नवीन पढ़ा लिखा था. इससे दोनों संस्थान के बैंक का काम उसे सौंप दिया गया था. इस दौरान 27 फरवरी 2022 से 31 मई 2023 के बीच नवीन ने फर्जी हस्ताक्षर से बैंक में लिमिट बढ़वा ली और अलग अलग बैंक से व्यापार के लिए लोन लेकर 3 करोड़ की हेराफेरी कर पैसा अपने पास रख लिया. इस बात की जानकारी होने पर परसराम बजाज ने अपने भाई रमेश और उसके बेटे नवीन से पूछताछ की, तो उन्होंने पैसा लौटा देने का आश्वासन दिया. लेकिन, उसके बाद पिता व पुत्र दोनों शहर छोड़कर भाग गए.

ऐसे पकड़ा गया भतीजा

परेशान होकर परसराम बजाज ने बीते 4 जुलाई को दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में लिखाई. पुलिस जुर्म दर्ज कर फरार पिता पुत्र की तलाश कर रही थी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर झारसुगुड़ा में दबिश देकर आरोपी नवीन बजाज को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Share this Article

You cannot copy content of this page