Bilaspur Crime : ठगी की शिकार हुई सिम्स की महिला डॉक्टर, अज्ञात ने ठग लिए इतने हजार .. जानिए पूरा मामला..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। Bilaspur Crime : सिम्स की डॉक्टर के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, यह पूरा मामला सिविल लाइन थाने क्षेत्र का है जहाँ सिम्स में पदस्थ महिला डॉक्टर को वाहट्सप में उसके सीनयर को अर्जेंट 30 हजार की जरुरत है लिखकर मेसेज भेजा गया, जिस पर महिला डॉक्टर ने उस नंबर पर ऑनलाइन 30 हजार ट्रांसफर कर दिए.

इतनाही नहीं अज्ञात ठग ने महिला डॉक्टर को पुनः उसके सीनियर के नाम से 30 हजार रूपये की जरुरत होने का मैसेज भेजा जिसके बाद महिला डॉक्टर को संदेह हुआ. संदेह होने के पश्चात महिला डॉक्टर ने अपने सीनियर डॉक्टर से बात चीत की तब सीनियर ने कहा की उसके द्वारा ऐसा कोई भी मेसेज नहीं भेजा गया है. तब महिला डॉक्टर ने अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ और डॉक्टर ने कोतवाली थाने मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Share this Article

You cannot copy content of this page