रायपुर: देवांगन युवा शक्ति छत्तीसगढ़ ने चन्दू देवांगन, मनोहर देवांगन, सन्तराम देवांगन के नेतृत्व में मुंगेली जिला देवांगन समाज से शौजन्य भेंट किया चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन जी ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में मुंगेली जिला देवांगन समाज के द्वारा भव्य पांच दिवसीय माँ परमेश्वरी महोत्सव मनाया जाएगा इस दौरान देवांगन पुराण का भी आयोजन किया जाएगा यह कार्यक्रम 6 जनवरी से 10 जनवरी तक रखा गया हैं।
इस बीच कुछ समाजिक चर्चा भी हुई प्रदेश में महिलाओं और युवाओ के भागीदारी प्रदेश का नया मतदाता सूची हर मतदाता का बॉयोडाटा, आधार कार्ड और फोटो भी शामिल किया जाए समाज को गति देने हर सम्भव प्रयास किया जाएगा
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन जी , उपाध्यक्ष विनोद देवांगन, सचिव विष्णु देवांगन, सहसचिव अमरनाथ देवांगन ,नगर अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, इत्यादि सामाजसेवी गण उपस्थित थे।
Editor In Chief