बिलासपुर।कोटा पुलिस ने एक बार फिर जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही की है । रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कपसिया कला के खेत में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं । जिसके बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई व जुआरियों को पकड़ने के लिए तुरंत हमराह टीम रवाना की गई । जहां पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर 10 जुआरियों को धर दबोचा , जिनके पास से ₹50,190 जप्त किए गए। पुलिस ने रंगे हाथों रवि साहू हेमलाल सतनामी बलराम साहू राकेश अनंत संतराम कुर्रे राजेंद्र मानिकपुरी चरण आनंद श्यामसुंदर निर्मलकर रमेश कुमार सतनामी और राजा राम खाड़े को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया है। कोटा पुलिस लगातार जुआरियों के खिलाफ मुहिम चला रही है । इस इलाके में जुआरियों के बड़े अड्डे होने से भी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
Editor In Chief