भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , ये है किसानों की प्रमुख

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर: भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जिला बिलासपुर ने अपने जिले के किसानों की प्रमुख माँगों और सुझावों को लेकर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एडिशनल कलेक्टर श्री कवंर जी के समक्ष प्रस्तुत किया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से किसानों की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान की माँग की गई है।

भारतीय किसान संघ की ओर से प्रस्तुत की गई मुख्य माँगें निम्नलिखित हैं:

1. **धान खरीदी भुगतान**: संघ ने पिछले वर्ष की धान खरीदी के बकाया चौथी किस्त के शीघ्र भुगतान की माँग की है, ताकि किसानों को आर्थिक कठिनाइयों से राहत मिल सके।

2. समर्थन मूल्य वृद्धि: आगामी वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का भुगतान पूर्व खरीदी दर से समर्थन मूल्य में वृद्धि जोड़कर किया जाए, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके।

3. मूल्यभूत सुविधाएँ :जिले की सभी सेवा सहकारी समितियों के प्रांगण में मूल्यभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं, जिससे किसानों को कामकाज में सहूलियत हो।

4. सड़क निर्माण : सिंचाई नहरों में आवागमन सुगम बनाने हेतु सड़कें बनाई जाएं, जिससे किसानों को अपने खेतों तक आसानी से पहुँचने में मदद मिले।

5. सिंचाई पम्प कनेक्शन : अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शनों को स्थाई किया जाए और जीर्णशीर्ण विद्युत तारों को बदला जाए, जिससे सिंचाई में कोई रुकावट न हो।

6. गौवंशीय मवेशियों का प्रबंधन : खेती-किसानी के कार्य प्रारंभ हो चुके हैं, अतः गौवंशीय मवेशियों का उचित प्रबंधन किया जाए, जिससे फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

7. सेवा सहकारी समिति भवन : सेवा सहकारी समिति शाखा सरकण्डा का कार्यालय भवन सुविधाजनक स्थान पर स्थापित किया जाए, क्योंकि वर्तमान भवन में किसानों के खड़े होने तक का स्थान नहीं है।

8. प्रधानमंत्री सम्मान निधि पंजीयन : प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पंजीयन कृषि विभाग के बजाय सेवा सहकारी समिति के माध्यम से कराया जाए, क्योंकि किसानों के समस्त रिकॉर्ड वहाँ उपलब्ध रहते हैं।

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू सिंह, कार्यकारी मंत्री राम सुशील पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष माधव सिंह, और अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। संघ के इस प्रयास का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को शीघ्र समाधान दिलाना और उन्हें बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना है।

Share This Article