एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने ASI को मारा झापड़, FIR के बाद गिरफ्तार, बोली, ड्यूटी के बाद घर…

Rajjab Khan
3 Min Read

जयपुर 12 जुलाई 2024। CISF ASI को एयरलाइंस की एक महिला कर्मचारी ने झापड़ मार दिया। इस मामले में ASI की शिकायत पर जहां महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कर्मचारी बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की जिद कर रही थी, जब एएसआई ने मना किया, तो वो भड़क गयी और फिर ASI गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ मार दिया। आरोपी महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया। सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट के व्हीकल गेट पर हथियार के साथ तैनात था. तभी गुरुवार तड़के 4.40 बजे एक कार में स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी अनुराधा रानी पहुंची।

अब इसमें दोनों तरफ से आरोप लग रहे हैं। अनुराधा जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से जाना चाहती थी।व्हीकल गेट पर CISF की महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं होने के कारण उन्होंने अनुराधा रानी को रुकने के लिए बोला. फिर अनुराधा रानी एयरपोर्ट के अंदर जल्द जाने की जिद करने लगी. जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ASI को थप्पड़ मार दिया। घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है। क्रू मेंबर एयरपोर्ट पहुंची थी।

आरोप है कि इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा।क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया। ASI ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भड़क गई और बहस करने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती, इससे पहले ही उसने ASI को थप्पड़ मार दिया।उधर, इस मामले में स्पाइस जेट का भी बयान आया है। स्पाइसजेट ने कहा कि CISF जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने आने के लिए कहा।

इस मामले में एयरपोर्ट थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया- एएसआई गिरिराज प्रसाद ने स्पाइस जेट की क्रू मेंबर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ASI ने रिपोर्ट में बताया- क्रू मेंबर की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। वह सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी भी ड्यूटी एयरपोर्ट पर थी।उन्होंने बताया, ‘क्रू मेंबर ने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर उन्होंने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया और स्क्रीनिंग के लिए मना कर दिया।’

Share This Article