उड़ीसा, के राज्यपाल रघुवरदास, के बेटे की गुंडागर्दी, मंहगी लग्जरी गाड़ी नहीं भिजवाई, तो राज्यपाल, के बेटे ने अधिकारी, को पीटा, जूते चाटने, को कहा’

Rajjab Khan
4 Min Read

मंहगी लग्जरी गाड़ी नहीं भिजवाई तो राज्यपाल के बेटे ने अधिकारी को पीटा, जूते चाटने को कहा’

उड़िसा : मामला Odisha का है। 7 जुलाई की रात को बैकुंठ प्रधान Puri में तैनात थे। आरोप है कि Governor Raghubar Das (रघुबर दास) के बेटे ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने उन्हें पुरी के राजभवन परिसर में थप्पड़, मुक्का और लातें मारी।उतने में भी मन नहीं भरा तो उसे जूता चाटने को भी कहा गया।

 

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास (फाइल फोटो- PTI)

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे पर राजभवन के एक अधिकारी के साथ मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगे हैं (Odisha Governor Son Assaulted Staffer). गवर्नर के बेटे ने कथित तौर पर अधिकारी से जूते चाटने को भी कहा. शिकायत के मुताबिक, ये सब इसलिए किया गया क्योंकि अधिकारी पुरी रेलवे स्टेशन से गवर्नर के बेटे को पिक करने के लिए लग्जरी गाड़ी नहीं भेज पाए ।

राष्ट्रीय जगत विजन ने अपने पड़ताल में पाया जिसको लेकर पुरे मामले पर रिपोर्ट तैयार किया है। पीड़ित अधिकारी का नाम बैकुंठ प्रधान है। उम्र 47 साल का है वो राजभवन के हाउहोल्ड सेक्शन में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ASO के तौर पर पदस्थ हैं। पत्नी ने बताया कि वो लगभग 20 सालों तक भारतीय वायु सेना में सेवा दे चुके हैं.

शिकायत के मुताबकि, घटना 7 जुलाई की रात की है. बैकुंठ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा की तैयारी की निगरानी के लिए पुरी में तैनात थे. रात पौने 12 बजे राज्यपाल के पर्सनल कुक ने उनसे कहा कि गवर्नर के बेटे ललित कुमार उनसे तुरंत मिलना चाहते हैं.

लग्जरी गाड़ी को लेकर पीटा!
आरोप है कि बैकुंठ के पहुंचते ही ललित ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जब बैकुंठ ने इसका विरोध किया तो उन्हें थप्पड़ मारा गया । आरोप है कि ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने उन्हें पुरी के राजभवन परिसर में थप्पड़, मुक्का और लात, घुसा मारा गया ,यह आरोप बैकुंठ प्रधान ने लगाया है ।

वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने यह सब देखा उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, मेरे चेहरे पर घूंसे मारे, मेरे शरीर के हर हिस्से पर लातें मारीं और मेरे बाएं टखने को मोड़ दिया ।

आरोप है कि ललित कुमार, बैकुंठ से इस बात से नाराज थे कि उन्होंने पुरी रेलवे स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने के लिए दो लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजीं। शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान कुमार ने प्रधान से अपने जूते चाटने के लिए भी कहा।

जब शिकायत की तो क्या हुआ?
10 जुलाई को मामले की लिखित शिकायत राज्यपाल के प्रमुख सचिव को दी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जानकारी है कि बैकुंठ ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की लेकिन उनके द्वारा उन्हें ही अपना व्यवहार बदलने के लिए कह दिया गया।

12 जुलाई को भुवनेश्वर में पीड़ित की पत्नी सयोज ने मीडिया को बताया कि वो 11 जुलाई को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने भी गए थे, लेकिन शिकायत नहीं ली गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत मेल करने की बात. बोलीं, है।

मेरे पति को राष्ट्रपति की ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था ना कि राज्यपाल के बेटे की सेवा के लिए.

खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई भी ब्यान अभी तक सामने नहीं आया है।

Share this Article