CG – ब्रेकिंग: होटल के कमरे में गर्लफ्रेंड,तो उधर रेलवे स्टेशन के पास मिला ब्वॉयफ्रेंड का शव..हत्या की आशका, मामले की जांच में जुटी पुलिस…

Rajjab Khan
1 Min Read

रायपुर 7 जुलाई 2024।..छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक होटल के बंद कमरे में युवती का शव मिलने से हड़कंप है,जानकारी के मुताबिक यहां जेल रोड पर स्थित होटल बेबीलोन इन के कमरा नंबर 416 में एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है…वहीं युवती के पुरूष मित्र का उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास शव मिला है,इधर युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी है,फिरहाल गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Share This Article