पृथ्वी ग्रीन काॅलोनी वासियों ने काॅलोनी को नई ऊचाईयों पर ले जाने के लिए किया सोसायटी का गठन मुंगेली 07 दिसम्बर 2020// मुंगेली कलेक्टोरेट कार्यालय के समीप व्यवस्थित रूप से संचालित पृथ्वी ग्रीन काॅलोनी वासियों ने सोसायटी का गठन कर सोसायटी को नई ऊचाईयों पर ले जाने का फैसला किया है। सोसायटी को नई ऊचाई पर ले जाने के लिए सर्व सहमति से श्री नेमी चंद्र भास्कर को सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सोसायटी में श्री ओम प्रकाश कश्यप सचिव, श्री कलम प्रसाद खाण्डे उपाध्यक्ष और श्री संजू भास्कर कोषाध्यक्ष होंगे। इसी तरह सोसायटी में श्री राजेश लहरे सह सचिव, श्री राकेश कौशल सलाहकार, श्री एचडी डहरिया एवं श्री मीन दास पात्रे संरक्षक और श्री हेमू राम साहू , श्री दिलीप रजक, श्री नितिन सोनी, श्री उजेन्द्र कोशले, श्री शिवचरण टंडन को काॅलोनी के कुशल संचालन के लिए सदस्य होंगे।
Editor In Chief