दुधमुंहे बच्चे को मां से छीनकर झांसी छोड़ने वाला पिता महिला आयोग के निर्देश पर बच्चे को लेकर पेश

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर: महिला आयोग में दर्ज शिकायत के बाद एक मां अपने 4 माह के दुधमुंहे बच्चे से मिल पाई। आवेदिका ने शिकायत की थी कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है, बड़े बेटे को घर से निकाल दिया है, और चार माह के बच्चे को छीनकर अपनी बड़ी बहन के पास झांसी, उत्तर प्रदेश में छोड़ आया है।

पिछली सुनवाई में महिला आयोग के निर्देश पर अनावेदक (पति) बच्चे को लेकर आयोग में पेश हुआ। बच्चे को देखकर मां की आंखें भर आईं, और लंबे समय बाद उसने अपने बच्चे को गोद में लिया।

आयोग के समक्ष अनावेदक ने अपनी गलती स्वीकार की। आयोग ने उसे सख्त निर्देश दिया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के प्रति जिम्मेदारी निभाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

महिला आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आवेदिका और उसके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी रखने की बात कही है।

Share This Article