बिलासपुर।चांटीडीह से बंधवापारा आई बारात में युवकों के बीच टकराने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें युवक ने दूल्हे के भाई की पिटाई कर दी। मारपीट में घायल दूल्हे के भाई ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है। चंडीडीह निवासी सूरज यादव बैलून डेकोरेटर का काम करता है।रविवार को उसके चचेरे भाई राजेश यादव की शादी थी। सूरज बारात में बंधवापारा गया था। बारात में भीड़ की वजह से सूरज अपने भाई की गाड़ी को पीछे करवा रहा था। इसी दौरान वह बंधवापारा निवासी संजू यादव से टकरा गया। इस पर संजू सूरज से विवाद करने लगा। संजू ने बताया कि वह दूल्हे का भाई है। भीड़ की वजह से गाड़ी को पीछे करवा रहा था। सूरज ने अनजाने में टकराने की बात भी कही।
इस पर संजू ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पास में ही पड़े ईंट उठाकर संजू ने सूरज के सिर पर मार दिया। इससे घायल संजू ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। सूरज की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है।

Editor In Chief