रायपुर।राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के भतीजे देवेंद्र सुंदरानी की दुकान पर सेंधमारी कर लाखों का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चोरी हुए सामानों की कीमत तकरीबन एक लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र की है, जहां जयराम काम्प्लेक्स स्थित म्यूजिक वर्ल्ड के नाम से देवेंद्र सुंदरानी पिता मोहन सुंदरानी की मोबाइल एसेसरीज की दुकान है। देवेंद्र ने पुलिस को बताया की घटना तीन और चार दिसंबर की दरम्यानी रात की है। चोरों ने मुख्य बाजार में स्थित गोदाम के पिछले हिस्से की दीवाल पर सेंधमारी कर प्रवेश करते हुए दुकान और गोडाउन से नगदी सहित स्पीकर, हेड सेट, मेमोरी कार्ड, घडी, पेन ड्राइव पर हाथ साफ किया।
यह बात उन्हें अगले दिन चार दिसंबर की सुबह दुकान खोलने पर पता चली, जिसके तुरंत बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही पुलिस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। भाजपा नेता के भतीजे की दुकान में चोरी की घटना होने की वजह से पुलिस पर भी दबाव है कि वह जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करे।
Editor In Chief