Janjgir Champa news”दो एकड़ जमीन लेकर बीटेक माइनिंग युवक को 15 हजार की नौकरी
बिरगहनी हिंद एनर्जी कोलवाशरी का मामला…!
जांजगीर-चांपा:-कहते हैं कोयले की दलाली करने वाले को हाथ काले होते हैं लेकिन इन दलालों के हाथ धन से भरे भी होते हैं लेकिन इनके आसपास रहने वाले लोगों का जीवन कोयला अपने ही समान कालिमामय बना देता है । 2008 से अस्तित्व में आया बलौदा के बिरगहनी में खुला यह हिंद एनर्जी कोलवाशरी बिरगहनी से कोलवाशरी मालिक राजेश अग्रवाल उर्फ बतरु के लिए तो यह हीरे की खान साबित हुआ है लेकिन बिरगहनी वासियों के लिए यह कोलवाशरी केवल एक छलावा है जिसमें न केवल उनकी जमीने गयी बल्कि उनका हरा-भरा जीवन, उनका स्वास्थ्य और उनकी खुशियां भी चली गई। आज भी ऐसे अनेक लोग हैं जिनकी जमीन इस वादे के साथ ली गई कि उनके बच्चों को उनकी शिक्षा के हिसाब से काम दिया जायेगा लेकिन जब उनके बच्चों ने इस उम्मीद से उच्च शिक्षा हासिल की कि एक दिन वे इस कोल वाशरी में अच्छे पदों पर जायेगे लेकिन उनके साथ क्या हुआ । उन्ही की जुबानी सुने
Janjgir Champa news”दो एकड़ जमीन लेकर बीटेक माइनिंग युवक को 15 हजार की नौकरी..बिरगहनी हिंद एनर्जी कोलवाशरी का मामला…!

Editor In Chief