महासमुंद– ग्राम खुटेरी में 5 दिन पहले हुए 21 वर्षीय युवक के ह्त्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की थी, फिर उसकी लाश को छुपाने चचेरे भाई की मदद ली, मामले में पुलिस ने प्रेमिका उसके पति और देवरों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना पलारी थाना के ग्राम खुटेरी की है। 25 नवंबर की रात मृतक योगेश कुमार सेन (21) खाना खाकर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद इसकी शिकायत परिजनों ने देर रात थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर योगेश की खोज शुरू की। इस दौरान 29 नवंबर को गांव के ही एक कुएं में योगेश की लाश मिली। शव को पुलिस और गांव वालों की मदद से कुएं के बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए थे। इस आधार पर पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मृतक का पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध था। इस आधार पर पुलिस ने महिला और उसके पति से पूछताछ शुरू की, कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने मृतक की हत्या की बात कबूल कर ली।
Editor In Chief