अपने अपने जगहों पर कॉरपोरेट परस्त मोदी सरकार का पुतला जलाएंगे किसान
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में किसान, मजदूर, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों का आवश्यक बैठक साहू कॉम्प्लेक्स टिकरापारा रायपुर में सम्पन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दिल्ली में हो रहे देशव्यापी किसान आंदोलन का पूरे जोश के साथ समर्थन किया है। संघर्षरत किसान संगठनों की ओर से देशव्यापी आह्वान के परिपालन में 5 दिसम्बर को अम्बेडकर चौक रायपुर में शाम 4 बजे कॉरपोरेट परस्त मोदी सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण अंचलों में किसान अपने अपने स्थानों पर भी पुतला दहन करेंगे और प्रशासन को आगाह किया है कि इस प्रेस विज्ञप्ति को वह सूचना मानें।
गौरतलब है किमोदी सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के बहाने तीनों कृषि कानून 2020 को रद्द करने के बजाए संशोधन की दिशा में ले जाकर किसान आंदोलन को शांत करने का कूटनीतिक खेल खेल रही है। जबकि किसानों का एक ही मांग है कि ये कानून कॉरपोरेट परस्त, किसान, कृषि व उपभोक्ता विरोधी है जिसे रदद् किया जाना चाहिए। यदि यह कानून रदद् नहीं होता है तो दिल्ली में जारी आंदोलन के अनुरूप और उनके निर्णयों के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी किसान आंदोलन को मजबूत किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता जिला किसान संघ बालोद के संयोजक व पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर ने तथा संचालन अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही ने किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के प्रणेता दाऊ आनंद कुमार, राजधानी प्रभावित किसान संगठन के अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर, तत्पर के संयोजक व पूर्व विधायक वीरेंद्र पाण्डे, किसान नेता ठाकुर रामगुलाम सिंह, पारसनाथ साहू, गैंद सिंह ठाकुर अध्यक्ष जिला किसान संघ बालोद, मनमोहन सिंह सैलानी, सिक्ख समाज, सुखदेव सिंह सिद्धू अध्यक्ष रायपुर बस्तर परिवहन संघ, कृषक बिरादरी के संयोजक डॉ संकेत ठाकुर, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, आदिवासी भारत महासभा के संयोजक सौरा यादव, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, चंद्रकांती सागर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ, मनहरण टिकरिहा छत्तीसगढ़ी समाज, संयुक्त किसान संघ भानुप्रतापपुर से सहनू राम कांतो, बिरेन्द्र कोरेटी, चंद्रशेखर यदु, सोमन मरकाम डौंडीलोहारा, नरेश कुमार धमतरी, नवाब जिलानी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, बीरबल सिंह, गौतम बंद्योपाध्याय नदी घाटी मोर्चा, वेगेन्द्र सोनबेर, डॉ राजाराम त्रिपाठी, पलविंदर सिंह पन्नू, एम एम हैदरी जनकलाल ठाकुर रूपन चंद्राकर डॉ संकेत ठाकुर पारसनाथ साहू तेजराम विद्रोही संचालक मंडल सदस्यगण छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघआदि सहित छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल एवं सदस्य उपस्थित
Editor In Chief